आज दो मुख्य फैसले देश की जनता के लिए आए
1.कर्नाटक में बीजेपी ने सत्ता खोई
2.कोयला घोटाला में सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार को जनता ने नकार दिया येदुरप्पा के भ्रष्टाचार के कारण सीधा सीधा 70 सीट का नुकसान हुआ बीजेपी को और 42 सीट का फायदा हुआ कांग्रेस को जबकि भाजपा ने भ्रष्टाचार का साथ नहीं दिया ,फिर भी वोह क्यों हारी ?
दूसरा बड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया वोह भी भ्रष्टाचार पर, कोयला घोटाला जिसमें सरकार चारों तरफ से घिरी है पर कुर्सी छोड़ने को तैयार ही नहीं ,कानून मंत्री ,प्रधानमंत्री सब जिसमें सीबीआई का दुरूपयोग करने के कारण सुप्रीम कोर्ट से फटकार खा चुके हैं
कर्नाटक में 7 वर्ष बाद कांग्रेस पूर्ण बहुमत से वापिस आई | उसके हर नेता का यही बयान कि भाजपा भ्रष्टाचार के कारण हारी , इसलिए कर्नाटक की जनता ने उसे नकार दिया ,तो कांग्रेस हर क्षेत्र में फंसी हुई है भ्रष्टाचार के मुद्दे पर, सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही ,जनता लुट रही है ,सीबीआई को सरकार का रट्टू तोता कहा गया |वोह एक जोंक की तरह देश की जनता का खून चूस रही है ,चारों तरफ से घिरी सरकार को कर्नाटक चुनाव जीतने से संजीवनी हाथ लग गई इस जीत को सीढ़ी बना कर वोह 2014 के चुनाव को जीतने की तैयारी में है
इसका आकलन आप करें और जानें कि हमारी सरकार कितनी गिर चुकी है अपने मंत्रिओं को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है| यह तो देश की जनता को सोचना है कि इतने घोटाले करने वाली सरकार, हर बेसिक मुद्दे पर फेल सरकार
- कब सत्ता से बाहर होगी?
- कब देश की जनता उसे नकार कर दरकिनार करेगी ?
बहुत बढ़िया।
जवाब देंहटाएंसरिता जी आपने सही सवाल पर निशान लगाया है ...एक उम्दा पोस्ट
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
जवाब देंहटाएंआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बृहस्पतिवार (09-05-2013) ग्रीष्म ऋतु का प्रकोप शुरू ( चर्चा - 1239 ) में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
desh jay bhad me bhayee, ristedari bani rahe ,satik nishana
जवाब देंहटाएंवाह सरिता वाह सुन्दर व्यंग कसा है आपने, सटीक रचना बधाई
जवाब देंहटाएंसरिता जी समसामयिक मुद्दे उठाने के लिए बधाई.....
जवाब देंहटाएंयही तो सबसे बड़ी विडम्बना है ! ना तो जनता कुछ कर पाती है ना ही यह सरकार अपनी हरकतों से बाज आती है ! वही 'ढाक के तीन पात' वाली कहावत चरितार्थ होती रहती है !
जवाब देंहटाएंकर्नाटक में भाजपा का ज़मींदोज़ होना वहाँ की जनता का सही और सटीक निर्णय है। कांग्रेस को बहुतमत इसलिए नहीं मिला कि कांग्रेस दूध की धुली है बल्कि इसलिए मिला है क्योंकि जनता के पास और कोई विकल्प नहीं था।
जवाब देंहटाएंयह तो अब निश्चित है कि होने वाले लोक सभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सत्ता से कोसों दूर रहने वाली हैं।
Karnatak me bjp ki haar se sabhi rajnitik paartiyo ko sabak lena chahiye ki bharashtachar karke aap satta me nahi bane rah sakte
जवाब देंहटाएं