शुक्रवार, 9 दिसम्बर,2016
प्रमुख समाज सुधारक श्री यशपाल भाटिया जी की तीसरी पुण्यतिथि पर भाटिया कालेज में प्रथम मुफ्त जाँच शिविर लगाया गया | 10 बजे मरीजों की OPD स्लिप बननी शुरू हो गई थी ,धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढती रही उसके बाद 11 बजे डॉक्टर आ गए | डॉक्टरों का स्वागत तुलसी गमला देकर किया गया |
महिलाओं की जाँच की व्यवस्था बंद कमरे में की गई थी राजीव गाँधी कैंसर हॉस्पिटल की अनुभवी गायनोकॉलोजिस्ट डॉ.इंदु ने सब महिलाओं से उनका मेडिकल इतिहास जाना और उचित सुझाव देकर कैंसर की जाँच की | महिलाओं का पेप्स टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट 15 दिन बाद दी जाएगी |
E.N.T. स्पेशलिस्ट डॉ. शर्मा ने महिलाओं एवं बुजुर्गों की नाक ,कान गले की जाँच की |जाँच शिविर 2 बजे तक चला उसके बाद समिति के सथाई सदस्यों को भी तुलसी गमले भेंट में दिए गए |
रिपोर्ट : सरिता भाटिया
प्रमुख समाज सुधारक श्री यशपाल भाटिया जी की तीसरी पुण्यतिथि पर भाटिया कालेज में प्रथम मुफ्त जाँच शिविर लगाया गया | 10 बजे मरीजों की OPD स्लिप बननी शुरू हो गई थी ,धीरे धीरे मरीजों की संख्या बढती रही उसके बाद 11 बजे डॉक्टर आ गए | डॉक्टरों का स्वागत तुलसी गमला देकर किया गया |
महिलाओं की जाँच की व्यवस्था बंद कमरे में की गई थी राजीव गाँधी कैंसर हॉस्पिटल की अनुभवी गायनोकॉलोजिस्ट डॉ.इंदु ने सब महिलाओं से उनका मेडिकल इतिहास जाना और उचित सुझाव देकर कैंसर की जाँच की | महिलाओं का पेप्स टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट 15 दिन बाद दी जाएगी |
E.N.T. स्पेशलिस्ट डॉ. शर्मा ने महिलाओं एवं बुजुर्गों की नाक ,कान गले की जाँच की |जाँच शिविर 2 बजे तक चला उसके बाद समिति के सथाई सदस्यों को भी तुलसी गमले भेंट में दिए गए |
रिपोर्ट : सरिता भाटिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें